शाहजहांपुर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती 14 से 28 अप्रैल तक उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में विकास भवन में बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने बताया कि जनपद में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती 14.04.2025 को उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने हेतु दिनाँक 14.04.2025 से 28.04.2025 की अवधि में जनपद में प्रार्थना सभा, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु नोडल एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को नामित किया गया है। दिनांक 16.04.2025 (बुद्धवार) पूर्वान्ह 10:00 बजे समस्त विकास खण्ड स्तर पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान प्रभात फेरी का आयोजन। पूर्वान्ह 11ः00 बजे समस्त विकास खण्ड सभागार में वाद विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन। दिनांक 19.04.2025 (शनिवार) पूर्वान्ह 10:00 बजे ग्राम पंचायत स्तर पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान प्रभात फेरी का आयोजन तथा प्रभात फेरी के समापन स्थल पर अनुसचित बाहुल्य क्षेत्र में अमृत सरोवर स्थलों पर बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि अर्पित की जायेंगे। पूर्वान्ह 11:00 बजे ग्राम सभाओं के समस्त पंचायत भवनों में प्रार्थना सभा व बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं संविधान निर्माण में उनके व अन्य मनीषियों की भूमिका पर प्रकाश डालना जाएगा। पूर्वान्ह 12:00 बजे ग्राम सभाओं के सभागार/पंचायत भवन में वाद विवाद गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजनएवं जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकार घनश्याम सागर सहित नामित नोडल एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी मौजूद रहे।