शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को लगवाई गयी दौड़

शाहजहांपुर। शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी। तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाये रखने के लिए ड्रिल करायी गयी । साप्ताहिक परेड के दौरान,पी0आर0वी0 112 वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।परेड के पश्चात एसपी शाहजहांपुर द्वारा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, लाइब्रेरी,कैंटीन,स्टोर,परिवहन शाखा,भोजनालय,आटाचक्की, बारबर शॉप, पुलिसकर्मियों के बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई रखने व डेंगू से बचने के लिये पुलिस लाइन परिसर में समय-समय पर फॉगिंग कराने, एंटी लार्वा छिड़काव कराने तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । उक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन व क्षेत्राधिकारी कार्यालय तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here