पंचकूला: हरियाणा के स्कूलों में आज, यानी 12 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 की समयावधि के दौरान तीन दिन अवकाश रहेंगे. इसका कारण 12 व 13 अप्रैल को दूसरा शनिवार और फिर रविवार होने के अलावा 14 अप्रैल, सोमवार को डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती पर गजटेड अवकाश होना है. वहीं बीती 10 अप्रैल को भी महावीर जयंती पर हरियाणा में गजेटेड हॉलिडे रहा.

लापरवाही पर हो सकती है कार्यवाही: शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अक्सर यह देखने में आया है कि राजपत्रित या अन्य घोषित अवकाश के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए छात्रों को स्कूल बुलाते हैं, जो गलत है. आदेश में कहा गया है कि किसी भी क्रियाकलाप के लिए विद्यार्थियों को अवकाश के दौरान विद्यालय में न बुलाया जाए. यदि ऐसे में कोई कोताही होती है, विभागीय व प्रशासनिक कार्यवाही के लिए संबंधित विद्यालय का मुखिया समय जिम्मेदार होगा.

प्रवेश उत्सव में 5 हजार रुपये खर्च की अनुमति: गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रयोजन समन्वयक (समग्र शिक्षा), खंड शिक्षा अधिकारी, खंड संसाधन समन्वयक, (समग्र शिक्षा), सभी संकुल मुखिया, (प्रभारी), सभी विद्यालयों के मुखिया, (प्रभारी), अध्यक्ष, स्कूल प्रबंधन समिति को आदेशपत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के अनुमोदन के अनुसार सभी स्कूलों को स्कूल फंड से 5 हजार रूपये की राशि प्रवेश उत्सव (शैक्षणिक सत्र 2025-26) के आयोजन एवं प्रचार-प्रसार के लिए खर्च करने की अनुमति प्रदान की गई है.

6 वर्ष की आयु में पहली कक्षा में होगा प्रवेश: हाइकोर्ट

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा में कक्षा एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष तय करने का फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह अपने नियमों में किए गए उस प्रविधान को संशोधित करे, जो छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश की अनुमति देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here