फतेहपुर बुद्धि और बल प्रदान करने वाले केसरी नंदन पवन पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा धूमधाम से हनुमान मंदिर पटेल नगर चौराहा फतेहपुर में मनाया गया। सर्वप्रथम मंदिर को फूलों और झंडियों से सजाकर रामलीला जगत के उद्भभट कलाकारों द्वारा संगीत मय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा भगवान राम और हनुमान की आरती सैकड़ो भक्तों के द्वारा गाकर मानव कल्याण तथा विश्व कल्याण की कामना की गई। मंदिर के सामने सड़क पर आम राह गिरों व भक्तों को शरबत तथा बूंदी का प्रसाद सार्वजनिक रूप से वितरित किया गया। सुंदरकांड गायन में प्रमुख रूप से व्यास शैलेंद्र पांडे, तबला वादक कमलाकांत द्विवेदी, नाल वादक पुत्तीलाल, नीरू श्रीवास्तव, धर्मराज मिश्रा आदि लोग रहे। हिंदू महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने आए हुए सभी भक्तों का आभार प्रकट करते हुए प्रसाद वितरित किया। रामगोपाल शुक्ला, शशिकांत मिश्रा, स्वामी राम आसरे आर्य, श्रवण कुमार, करण सिंह पटेल, गोरे तिवारी, गजेंद्र मौर्य, बलराम सिंह, पी यस दुबे, संगीता गुप्ता सरला सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।