फतेहपुर जनपद धाता थाना क्षेत्र के नगरूवा मोड़ तिराहा पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना अंतर्गत दारानगर रगड्डी पुर निवासी मुहम्मद चांद अपने परिवार सहित खखरेरू कस्बा से निमंत्रण खाकर ई-रिक्शा से लौट रहे थे। नगरूवा मोड़ के पास अचानक सामने से आ रही एक गाड़ी को देखकर रिक्शा चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया।हादसे में मुहम्मद चांद की छह वर्षीय पुत्री कयानत और इम्तियाज पुत्र इकबाल हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कयानत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल इम्तियाज को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
थाना अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।