फतेहपुर बाल और बुद्धि प्रदान करने वाले भगवान केसरी नंदन पवन पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव आज मंदिरों में जाकर लोगों ने पूजा अर्चना की और जगह-जगह पंडाल लगाकर लोगों ने धूमधाम से मनाया इस क्रम में सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर दक्षिण मुखी पत्थर कटा चौराहा में पंडाल लगाकर उदय प्रताप सिंह अंकित सिंह गौतम स्वतंत्र सिंह अनुराग सिंह ध्रुव गुप्ता ने शरबत वितरण किया इसी प्रकार वर्मा चौराहा स्थित शिव मंदिर व साई मंदिर में पूर्व अध्यक्ष अजय अवस्थी ने अपने साथियों सहित बूंदी का प्रसाद वितरण किया प्रसाद ग्रहण कर लोगों ने बजरंगबली जय हो के नारे लगाए। इस अवसर पर सुधाकर अवस्थी अमर मिश्रा दादा धर्मेंद्र सिंह उर्फ चिंटू एवं अंतुल अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।