हैदरगढ़, बाराबंकी: हैदरगढ़ कस्बे में श्री राम फाइनेंस कंपनी द्वारा सुंदर काण्ड के पाठ
का आयोजन किया गया जिसमे बहुता धाम की पावन धरा से पधारे किंकर मानस मंडल के संचालक आचार्य धर्मेन्द्र मिश्र किंकर जी महाराज द्वारा सविधि पूजन कराया गया। इस अवसर शाखा प्रबंधक गौरीश द्विवेदी ने हनुमान जी महाराज का पूजन कर श्री राम फाइनेंस कम्पनी के पूरे स्टॉप ने मिलकर श्री सुन्दरकांड का पाठ किया इस अवसर पर श्रीराम फाइनेंस कम्पनी के राज कुमार यादव, प्रिंशु शर्मा,संदीप सिंह,पारस मिश्रा, गौरव मिश्रा,सौरभ सिंह, गोविंद यादव, विकास गुप्ता आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा इस अवसर पर आचार्य किंकर जी ने बताया कि सुन्दरकांड पाठ करने वाले भक्तों को कभी भी भूत प्रेत की बाधा परेशान नहीं करती है और केवल पाठ करने अथवा सुनने मात्र से ही समस्त प्रकार के रोग शोक स्वतः ही समाप्त हो जाते है और व्यक्ति को सभी प्रकार के भौतिक सुख,शांति, समृद्धि प्राप्त होती है क्योंकि सुन्दरकांड का पाठ ” सकल सुमंगल दायक,रघुनायक गुणगान ! सादर सुनहि ते तरहि भव, सिंधु बिना जलयान !!
सुंदरकांड के अंतिम दोहे की सुंदर व्याख्या किया, भक्तों को किंकर जी ने श्री हनुमान जयंती की बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here