हमीरपुर :– विशेष नामांकन अभियान 2025 के अंतर्गत महेश कुमार गुप्ता जिला विद्यालय निरीक्षक हमीरपुर के द्वारा सरीला ब्लॉक का नोडल अधिकारी सत्यवंत विश्वकर्मा को नामित किया गया।जीआईसी सरीला के सत्यवंत विश्वकर्मा द्वारा परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के कक्षा 9 में नामांकन हेतु अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी छात्र छात्रा अगली कक्षा में प्रवेश से वंचित न हों।इसके अंतर्गत प्रत्येक राजकीय विद्यालयों के एक एक शिक्षक को भी नोडल बनाकर निर्धारित प्रारूप में सूचना शासन को भेजना है ।विशेष नामांकन अभियान के सफल संचालन हेतु जीआईसी की टीम राजेंद्र गुप्ता,जयकुमार सहायक अध्यापकों द्वारा गांव गांव जाकर पोस्टर द्वारा और अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर रहें हैं।अभी तक उच्च प्राथमिक विद्यालय गहुली, ममना,बंगरा,मंगरौल,करियारी का भ्रमण किया जा चुका है ।बताया की अभी आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।