केंद्र प्रभारी कह रहे तिरपाल डालकर ढकने की बात
हमीरपुर :– मौदहा में रविवार तड़के हुई तेज हवाओं के साथ बारिश में खरीद केंद्रों का बाहर रखा हजारों बोरा गेहूं भीग गया हालांकि गोदाम प्रभारी खुले में रखे गेहूं को तिरपाल डालकर ढकने की बात कह रहे हैं।
क्षेत्र के किसानों की गेहूं की उपज को सरकारी दाम में खरीदने के लिए हर साल की तरह इस साल भी खरीद केंद्र खोले गए हैं जिनमें से सहकारी समितियों के दो गेहूं खरीद केंद्र गल्ला मण्डी के पहले टीनशेड में संचालित हो रहे हैं और किसानों के ट्रैक्टर अपनी तौल होने के इंतजार में टीनशेड के आसपास लदे खड़े हुए हैं।इतना ही नहीं तौल का गेहूं अधिक हो जाने के कारण टीनशेड में जगह की कमी के चलते केंद्र संचालको ने हजारों बोरा गेहूं को खुले में रख दिया है।लेकिन रविवार तड़के तेज आंधी और बारिश के कारण खुले में रखा गेहूं काफी हद तक भीग गया हालांकि केन्द्र संचालकों ने गेहूं को पानी से बचाने के लिए तिरपाल आदी डालकर ढकने की कोशिश जरूर की लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाफी रही क्योंकि टीनशेड से गिरने वाला पानी और जमीन से होकर बहने वाले पानी से पार पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था।जिसके चलते हजारों बोरा गेहूं बेमौसम बारिश की भेंट चढ गया।इस सम्बंध में सहकारी समिति क्रय विक्रय के प्रभारी अतुल ने बताया कि रात में गाड़ी लोड होना थी लेकिन लोड नहीं हो सकी फिर भी उन्होंने तिरपाल डालकर गेहूं ढकने की पूरी कोशिश की थी।लेकिन गेहूं कितने प्रतिशत भीगा है इसका जवाब नहीं दिया।