उत्तर प्रदेश – Big News 18 https://bignews18.live Mon, 14 Apr 2025 03:11:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 खुले में रखा हजारों बोरा गेहूं भीगा https://bignews18.live/2025/04/14/thousands-of-sacks-kept-in-the-open-wet/ https://bignews18.live/2025/04/14/thousands-of-sacks-kept-in-the-open-wet/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:11:54 +0000 https://thenews4india.com/?p=5460

केंद्र प्रभारी कह रहे तिरपाल डालकर ढकने की बात

हमीरपुर :– मौदहा में रविवार तड़के हुई तेज हवाओं के साथ बारिश में खरीद केंद्रों का बाहर रखा हजारों बोरा गेहूं भीग गया हालांकि गोदाम प्रभारी खुले में रखे गेहूं को तिरपाल डालकर ढकने की बात कह रहे हैं।
क्षेत्र के किसानों की गेहूं की उपज को सरकारी दाम में खरीदने के लिए हर साल की तरह इस साल भी खरीद केंद्र खोले गए हैं जिनमें से सहकारी समितियों के दो गेहूं खरीद केंद्र गल्ला मण्डी के पहले टीनशेड में संचालित हो रहे हैं और किसानों के ट्रैक्टर अपनी तौल होने के इंतजार में टीनशेड के आसपास लदे खड़े हुए हैं।इतना ही नहीं तौल का गेहूं अधिक हो जाने के कारण टीनशेड में जगह की कमी के चलते केंद्र संचालको ने हजारों बोरा गेहूं को खुले में रख दिया है।लेकिन रविवार तड़के तेज आंधी और बारिश के कारण खुले में रखा गेहूं काफी हद तक भीग गया हालांकि केन्द्र संचालकों ने गेहूं को पानी से बचाने के लिए तिरपाल आदी डालकर ढकने की कोशिश जरूर की लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाफी रही क्योंकि टीनशेड से गिरने वाला पानी और जमीन से होकर बहने वाले पानी से पार पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था।जिसके चलते हजारों बोरा गेहूं बेमौसम बारिश की भेंट चढ गया।इस सम्बंध में सहकारी समिति क्रय विक्रय के प्रभारी अतुल ने बताया कि रात में गाड़ी लोड होना थी लेकिन लोड नहीं हो सकी फिर भी उन्होंने तिरपाल डालकर गेहूं ढकने की पूरी कोशिश की थी।लेकिन गेहूं कितने प्रतिशत भीगा है इसका जवाब नहीं दिया।

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/thousands-of-sacks-kept-in-the-open-wet/feed/ 0
आग से तीन दुकानें जलकर खाक, चार लाख की क्षति https://bignews18.live/2025/04/14/three-shops-burnt-to-four-lakhs-due-to-fire/ https://bignews18.live/2025/04/14/three-shops-burnt-to-four-lakhs-due-to-fire/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:10:58 +0000 https://thenews4india.com/?p=5457 हमीरपुर:– बीती रात लगभग दस बजे सुमेरपुर के पास जेके सीमेंट फैक्ट्री के सामने हाईवे किनारे खुली दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से एक होटल, एक टायर ट्यूब पंचर की दुकान और एक इलेक्ट्रिक की दुकान जलकर नष्ट हो गई दुकानों के छप्पर भी जल गए, आग से करीब चार लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है,

आग से इंगोहटा निवासी सिराज अली के पुत्र मुमताद अली की टायर-ट्यूब की दुकान जलकर खाक हो गई। आग में लगभग दो लाख रुपये की सामग्री नष्ट हो गई। पास में स्थित हबीब खान की इलेक्ट्रिशियन की दुकान भी आग की चपेट में आ गई, जिससे एक लाख की सामग्री जल गई। इसके अलावा पास में ही स्थित अनीता पत्नी बलदेव के होटल में भी आग लगने से एक लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना देने के बावजूद जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक तीनों दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं। पीड़ित दुकानदारों ने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। आग से करीब चार लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/three-shops-burnt-to-four-lakhs-due-to-fire/feed/ 0
आपस में तार टकराने से गिरी चिंगारी, फसल जली https://bignews18.live/2025/04/14/the-spark-crop-burnt-due-to-collision-with-the-wire/ https://bignews18.live/2025/04/14/the-spark-crop-burnt-due-to-collision-with-the-wire/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:10:08 +0000 https://thenews4india.com/?p=5454

किसान ने हारवर्स्टर मालिक पर खम्भे को टक्कर मारने का लगाया आरोप

हमीरपुर :– कस्बा बिवांर में ढीहा माइनर के पास बीती शनिवार/रविवार रात लगभग ढाई बजे खेत में कटी रखी फसल में आग लग गई जिसमें किसान की दो बीघे की मटर की फसल और लगभग एक दो बीघे की गेहूं की फसल जल गई।
किसान एवं भूतपूर्व प्रधान रघुनाथ सिंह ने बताया कि देर रात उनके खेत के पास से बाहरी हार्वेस्टर ,जो पंजाब के किसी हरदीप सिंह का बताया गया ,निकल था।बताया उसी हार्वेस्टर ने खेत मे खड़े बिजली के खम्भे पर ठोकर मार दी ,जिसे तार आपस मे टकराए और चिंगारी गेहूं के डंठलों में जा गिरी।बताया कि उनके खेत में मटर और गेहूं के ढेर लगे थी ,आग उनमें लग गई और पूरी फसल जल गई।बताते चलें कि उसी दौरान तेज आंधी व बरसात होने लगी ,जिससे आग बुझ गई वरना आसपास की सारी फसलें जल जातीं।लेखपाल अनिल यादव ने बताया कि उन्होंने मुआयना किया है ,रिपोर्ट भी भेज दी है।किसान रघुनाथ सिंह ने बताया कि वह हार्वेस्टर मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/the-spark-crop-burnt-due-to-collision-with-the-wire/feed/ 0
चेयरमैन इरशाद द्वारा मरहूम मौलाना सिराज की याद मे बा यादे क़मर मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया https://bignews18.live/2025/04/14/baa-yahe-kamar-mushaira-and-kavi-sammelan-were-organized-by-chairman-irshad-in-memory-of-marhum-maulana-siraj/ https://bignews18.live/2025/04/14/baa-yahe-kamar-mushaira-and-kavi-sammelan-were-organized-by-chairman-irshad-in-memory-of-marhum-maulana-siraj/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:09:13 +0000 https://thenews4india.com/?p=5451

मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव डॉ हरि ओम ने फीता काटकर किया उदघाटन।

हमने बस उसको ही सीने से लगा रखा है,जिसने भारत के तिरंगे को उठा रखा है।

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात कस्बा फतेहपुर के सट्टी बाजार ग्राउंड मे स्व मौलाना सिराज अहमद क़मर की याद मे नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर द्वारा आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

मुशायरा मे मुख्य अतिथि के रूप प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यशीलता विभा डॉ हरिओम मे उपस्थित रहे,अध्यक्षता पिछले 26 वर्षों से दुबई की सरजमीं पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन कर भारत की आजादी का जश्न मनाने वाले सैयद सलाउद्दीन ने की। चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने मेहमानों को बुके एवं बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव डॉ हरिओम ने फीता काटकर उदघाटन किया।कार्यक्रम मे उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए पंडित अखिलेश चन्द्र शास्त्री,राजेश पाठक को सम्मानित किया गया जबकि स्व सैयद रजी हसन काजमी ‘हसन मियां’ पूर्व चेयरमैन गनी हैदर,स्व एडवोकेट मो जहूर को मरणोपरांत उनके सामाजिक कार्यों के लिए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।मशहूर नाजिम ए मुशायरा प्रोफेसर नैयर जलालपुरी ने की के संचालन में प्रातः काल तक चले मुशायरा व कवि सम्मेलन मे शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
अनवर अमान ने पढ़ा – ये कितने सलीके से कर गया कोई, नज़र के रास्ते उतर गया कोई। राजेश विश्वकर्मा – मेरी सारी बलाओं को अपने सिर ले लेती,निकलता मै कभी घर से तो माथा चूमती है मां। ओम शर्मा ओम – खाक मे राज को दबा देंगे, शोर से साज को दबा देंगे,आप सोचेंगे सच को सच बोले, लोग आवाज दबा देंगे। हास्य कवि दमदार बनारसी ने जिस दिन से मेरी बीवी ने धमकाया है मुझे,उस दिन से मैने घर से नीला ड्रम हटा दिया। पढ़कर श्रोताओं को खूब हंसाया। कस्बा फतेहपुर की नुमाइंदा शायरा गुले सबा फतेहपुरी – हालात के बिगड़ने का एहसास तब हुआ,जब लोग मेरे घर के खरीदार हो गए। मनिका दुबे ने पढ़ा – शहर के शोर मे वीरानियां है,यहां तुम हो मगर तन्हाइयां है। शहजादा कलीम ने हिंदू मुस्लिम एकता पर – ये हिंदुस्तान की मिट्टी है यहां तो इक चटाई पर मुसलमान हिन्दू बैठकर कर अफ़तारी करते हैं।पढ़कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। अज्म शाकरी ने पढ़ा – लहू आंखों में आकर जम गया,ये दरिया बहते बहते थम गया। शायर ताहिर फराज – मेरे आंसू अगर तेरी आंखों से मिल जाएं जितने मुरझाए हुए फूल है सब खिल जाएं। को खूब पसंद किया गया। असद नकवी नसीराबाद ने देश भक्ति से ओतप्रोत – हमने बस उसको ही सीने से लगा रखा है,जिसने भारत के तिरंगे को उठा रखा है। पढ़कर श्रोताओं की दाद लूटी।
इसके अलावा डॉ अनु सपन, डॉ नदीम शाद एवं अन्य ने अपना कलाम पेश किया।
इस मौके पर काफी तादाद मे श्रोता उपस्थित रहे।
मुख्यरूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा महासचिव अरविंद सिंह गोप,पूर्व मंत्री, विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई,पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, सुबेहा चेयरमैन चौधरी अदनान,बंकी चेयरपर्सन प्रतिनिधि इमरान खान,जैदपुर चेयरमैन,जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड हिसाल बारी किदवई,पत्रकार परवेज अहमद,हसन इब्राहिम काजमी,अजय कुमार वर्मा,हशमत अली गुड्डू,मंसूर खान,सैयद मेराजुद्दीन,सैयद इकबाल महमूद,सैयद अली महमूद,सना मंजूर,मंसूर खान,नोमान शेख,जियाउद्दीन,आदि मौजूद रहे। समापन पर संयोजक डॉ फहीम अंसारी एवं मुकितुर्रहमान ने आए हुए मेहमानों एवं शायरों का आभार प्रकट किया।

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/baa-yahe-kamar-mushaira-and-kavi-sammelan-were-organized-by-chairman-irshad-in-memory-of-marhum-maulana-siraj/feed/ 0
मैलारायगंज टीम ने जीता टूर्नामेंट का फाइनल मैच https://bignews18.live/2025/04/14/malaragaiganj-team-won-the-final-match-of-the-tournament/ https://bignews18.live/2025/04/14/malaragaiganj-team-won-the-final-match-of-the-tournament/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:08:31 +0000 https://thenews4india.com/?p=5448 जैदपुर, बाराबंकी

जैदपुर कस्बे में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह आज उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। जैदपुर व मैलारायगंज की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जिसमें विजेता टीम मैलारायगंज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। मैदान पर खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ‘पंकज’ रहे।जिन्होंने विजेता मैलारायगंज और उपविजेता जैदपुर टीमों को ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को मंच मिलता है। इस अवसर पर संघ पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ, नगर अध्यक्ष सद्दाम राईन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अहमद, मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा, जिला सचिव मो. आसिफ हुसैन, अरशद जमाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। समापन समारोह में स्थानीय लोगों, खेल प्रेमियों और क्षेत्रीय युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार जताया और भविष्य में और भी बड़े स्तर पर खेल आयोजन करने का संकल्प लिया।

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/malaragaiganj-team-won-the-final-match-of-the-tournament/feed/ 0
जयंती के पूर्व आज प्रतिमा स्थलों में साफ सफाई अभियान https://bignews18.live/2025/04/14/cleanliness-campaign-in-statue-sites-today-before-jubilee/ https://bignews18.live/2025/04/14/cleanliness-campaign-in-statue-sites-today-before-jubilee/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:07:36 +0000 https://thenews4india.com/?p=5445 जनपद फतेहपुर ग्राम पंचायत सुदनपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी पि मोफतेहपुर जिला उपाध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में साफ सफाई किया गया
एक समतामूलक, न्यायपूर्ण और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में बाबा साहब का जीवन हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में सहभागिता कर सामाजिक समरसता और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को नमन किया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला मंत्री श्रीमती रितु पटेल जी कैप्टन राजेश द्विवेदी जी अमर सिंह पटेल महेंद्र सिंह प्रधान जंग बहादुर सिंह पटेल संजय सिंह इत्यादि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/cleanliness-campaign-in-statue-sites-today-before-jubilee/feed/ 0
पूर्णिमा पर ओमघाट में हुई गंगा आरती, भक्तों ने किया दीपदान https://bignews18.live/2025/04/14/ganga-aarti-devotees-performed-lamps-in-omghat-on-full-moon/ https://bignews18.live/2025/04/14/ganga-aarti-devotees-performed-lamps-in-omghat-on-full-moon/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:06:52 +0000 https://thenews4india.com/?p=5442 फतेहपुर। जिला गंगा समिति,नमामि गंगे एव गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा पूर्णिमा पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा घाट की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया। गंगा आरती में प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि गंगा नदी को गंदा न करें । गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता ने कहा कि हम सबको मिलकर अविरल गंगा निर्मल गंगा का संकल्प लेना होगा । आचार्य राम जी ने गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता, ज्ञानचंद गुप्ता , अभिषेक अग्रहरि, प्रियांशु रस्तोगी, रविन्द्र सिंह, लक्ष्मी सिंह , उर्मिला पांडे, प्रतिमा यादव, वंदना गुप्ता अर्चना गुप्ता, पुष्पा गुप्ता ,आराधना, वीरेंद्र साहू , सुरेंद्र पाठक, राजू पांडे, आशीष अग्रहरी, गोविंद कुमार , मोनू यादव, ओम गुप्ता अनुज गुप्ता, अनिल मौजूद रहे।

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/ganga-aarti-devotees-performed-lamps-in-omghat-on-full-moon/feed/ 0
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ https://bignews18.live/2025/04/14/shrimad-bhagwat-katha-launched-with-kalash-yatra/ https://bignews18.live/2025/04/14/shrimad-bhagwat-katha-launched-with-kalash-yatra/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:06:07 +0000 https://thenews4india.com/?p=5439 फतेहपुर। शहर के देवीगंज स्थित स्वo तेज बली गुप्ता मेमोंरियल ट्रस्ट हाल में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। धार्मिक स्थल का भ्रमण व पूजन करने के बाद यात्रा कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई। कथा व्यास जुगुल किशोर मिश्रा एवं सहयोगी विजय शंकर द्विवेदी ने विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में भक्तों के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंत्र पूजित कलश रखकर मंगलगीत गाते हुए शामिल हुईं। कथा स्थल से निकली यात्रा देवीगंज, गाजीपुर बस स्टाप, गंगानगर से होते हुए कथा स्थल पहुची। कथा व्यास जुगुल किशोर मिश्रा ने कहा कि कई जन्मों के पुण्य जब उदय होते हैं, तब भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस मौके पर परीक्षित कमलेश अग्रहरी पत्नी मालती गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार गुप्ता, संतोष कुमार मौर्य, सुमन मौर्य, प्रीती गुप्ता, मालती गुप्ता शिखा गुप्ता संजीव गुप्ता हार्दिक अग्रहरि जीतू सिंह आदि मौजूद रहे।

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/shrimad-bhagwat-katha-launched-with-kalash-yatra/feed/ 0
धूमधाम से मनाया गया खालसा पंथ का 326 वा स्थापना दिवस https://bignews18.live/2025/04/14/326th-foundation-day-of-khalsa-panth-celebrated-with-pomp/ https://bignews18.live/2025/04/14/326th-foundation-day-of-khalsa-panth-celebrated-with-pomp/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:05:25 +0000 https://thenews4india.com/?p=5436 फतेहपुर आज दिनांक 13-04-2025 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा फतेहपुर में खालसा पंथ का 326 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया , सभी भक्तजनों ने कीर्तन-सबद का आनंद लिया ,गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सेवक चरनजीत सिंह ने बताया कि खालसा पंथ स्थापना दिवस सिखो के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने 30 मार्च 1699 में बैसाखी के दिन की ,खालसा पंथ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य था मुगल शासन से देश को आजाद करवाना ,प्रधान सेवक चरनजीत बताया हर साल की तरह इससे साल भी खालसा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस पर ज्ञानी इकबाल सिंह ने कीर्तन कर गुरु के भक्तों को मोहित किया और गुरु गोविंद सिंह द्वारा देश के प्रति किये गए कार्यो के बारे में बताया ,खालसा स्थापना दिवस की तैयारी एक हफ्ते पहले से शरुवात हो चुकी थी, जिसमे विभिन्न कार्यक्रम में आयोजित किये गए ,जिसमे साप्ताहिक गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ आयोजित हुआ ,जिसकी समाप्ति खालसा स्थापना दिवस के दिन हुई, समाप्ति के उपरांत कीर्तन , अरदास , व लंगर का आयोजन हुआ, ये सारा कार्यक्रम गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रधान सेवक चरनजीत सिंह की अगुवाई में मनाया गया , इस मौके पर जतिंदर पाल सिंह, सेकेट्री परमजीत सिंह,परमिंदर सिंह , संरक्षक जसवीर सिंह, उप प्रधान गुरमीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, वरिंदर सिंह पवि ,जसवीर सिंह, सुरिंदर सिंह, सरनपाल सिंह, अर्शित, तरन,हरमिन्दर सिंह, तेजिंदर सिंह, महिलाओं में हरजीत कौर, हरविंदर कौर, सतबीर कौर, मंजीत कौर,ईशर कौर, , जसवीर कौर, जसपाल कौर, गुरप्रीत कौर , खुशी, वीर सिंह और भी भक्तजन उपस्थित रहे ।।

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/326th-foundation-day-of-khalsa-panth-celebrated-with-pomp/feed/ 0
हज तरबियत कैम्प आयोजन किया गया https://bignews18.live/2025/04/14/haj-tarabiyat-camp-organized/ https://bignews18.live/2025/04/14/haj-tarabiyat-camp-organized/#respond Mon, 14 Apr 2025 03:04:47 +0000 https://thenews4india.com/?p=5433 फतेहपुर रज्जन मैरिज हाल आबूनगर में हज कमेटी फतेहपुर के सौजन्य से हज तरबियत कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हज ट्रेनर अलहाज शारिक अल्वी ने हज 2025 में जाने वाले हाजियों को हज सम्बन्धी जानकारी प्रदान किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अलहाज शारिक अल्वी ने अपने सम्बोधन में बताया कि जो लोग हज 2025 में जायेंगे वे कोई अरकान न छूटने पाये और जो भी किये जाने वाले अरकानों को अच्छी तरह से समझ कर पूरा करें तभी आपका हज माना जायेगा। इसी तरह से हज ट्रेनर ने बताया कि वहां पर किस तरह से यहां से वहां जाना है उसी तरह आप लोग अरकान को पूरा करें। और यह भी बताया कि मदीने व मक्का में 40 दिन रहकर अपने अरकान को पूरा करें। फालतू समय व्यर्थ न करें।
इसी प्रकार आगे यह बताया कि ऐहराम को कैसे बांधा जाये और हज के अरकान को कैसे अदा सही से किया जाये। औकात हज कैसे गुजारा जाये। इसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। पूरे जिले से विभिन्न स्थानों से पूरूष एवं स्त्रियों ने इस तरबियत कैम्प में शामिल रहीं।हज तरबियत कैम्प के आयोजन करने में मुख्य रूप से आरिफ अख्तर (संयोजक) हाजी इलियास , हाजी मोहम्मद सलीम अनवर, गुलाम सरवर, अब्दुल वहाब, हाजी अफसर ने आयोजन को सम्पन्न कराया।

]]>
https://bignews18.live/2025/04/14/haj-tarabiyat-camp-organized/feed/ 0